You are currently viewing रिजल्ट का इंतज़ार खत्म होने वाला है! CUET UG 2025: 24-30 जून के बीच अपेक्षित तिथि, तुरंत जानें कैसे चेक करें स्कोर

रिजल्ट का इंतज़ार खत्म होने वाला है! CUET UG 2025: 24-30 जून के बीच अपेक्षित तिथि, तुरंत जानें कैसे चेक करें स्कोर

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह तक आने की उम्मीद है। 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए यह निर्णायक पल दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, BHU समेत 250+ विश्वविद्यालयों में प्रवेश का रास्ता तय करेगा।

रिजल्ट कैसे चेक करें? (4 आसान स्टेप्स)

1. cuet.samarth.ac.in (https://cuet.samarth.ac.in) पर जाएँ → “UG Result 2025” क्लिक करें। 
2. एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें। 
3. सबमिट करें → स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड करें। 
4. महत्वपूर्ण डिटेल्स चेक करें:
   – विषयवार स्कोर और पर्सेंटाइल 
   – यूजी कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी स्टेटस 
   – एनटीए द्वारा जारी ऑल इंडिया रैंक 

एडमिशन प्रोसेस 2025: पूरी टाइमलाइन
1.रिजल्ट घोषणा: जून के अंतिम सप्ताह में 
2. कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन: जुलाई का पहला सप्ताह 
3. चॉइस फिलिंग: यूनिवर्सिटी और कोर्स चुनना (जुलाई) 
4. सीट अलॉटमेंट :  मेरिट + प्रेफरेंस के आधार पर 
5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड 

⚠️ सावधानी! 
किसी भी डिस्क्रीपेंसी (स्कोर, नाम) दिखे तो 72 घंटे के भीतर NTA हेल्पलाइन (011-40759000) पर संपर्क करें। 
फीस डिपॉजिट  की डेडलाइन न चूकें (अलॉटमेंट के 3 दिन बाद तक)।

Leave a Reply